दो वर्ष बाद इस शिक्षा सत्र में होंगे छात्र संघ चुनाव
देहरादून। सरकार दो वर्ष के बाद इस सत्र में सभी विश्वविद्यालय और कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव कराने की अनुमति देने जा रही है। लिंगदोह समिति की गाइडलाइन के मुताबिक, सभी कैम्पस व कॉलेजों में सितम्बर दूसरे सप्ताह तक छात्र संघों का गठन किया जाता है।
कोरोना के चलते बीते दो वर्ष छात्रसंघ चुनाव नहीं हुए। गत वर्ष कई जगह छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर छात्रों ने आंदोलन किया, पर पहले कोविड का खतरा व दूसरा विधानसभा चुनाव पास होने के कारण सरकार ने अनुमति नहीं दी। इस वर्ष, इस तरह की बाध्यता न होने से सरकार फिर छात्रसंघ चुनावों की इजाजत देने जा रही है।
सूत्रों के अनुसार उच्च शिक्षा विभाग सभी जगह सितंबर पहले व दूसरे सप्ताह मे चुनाव फिक्स कर सकता है। इसके बाद कार्यक्रम कॉलेज-विवि के स्तर से तय किया जाएगा।