September 22, 2024

जूनियर साइंटिस्ट हंट के लिए आठ मार्च तक प्रतिभाग कर सकते हैं छात्र-छात्राएं

देहरादून। उत्तराखण्ड साइंस एजुकेशन एण्ड रिसर्च सेंटर (यूसर्क) प्रदेश के बाल विज्ञानियों को मंच प्रदान करने के लिए जूनियर साइंटिस्ट हंट का आयोजन कराने जा रहा है। यूसर्क ये आयोजन दैनिक जागरण के संयुक्त रूप से करेगा। इस प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं को विज्ञान के किसी माडल या प्रोजेक्ट को प्रदर्शित करने हुए अधिकतम दो मिनट का वीडियो जागरण को वाट्सएप पर भेजना होगा। और अपने प्रोजेक्ट की जानकारी देनी होगी।

इस प्रतियोगिता के ए वर्ग में कक्षा छः से आठ तक के छात्र शामिल हो सकेंगे। वहीं बी वर्ग में कक्षा नौ से 12वीं तक के छात्र-छात्राएं शामिल होगे। प्रतिभाग करने के लिए छात्र-छात्राओं को आठ मार्च तक अपने माडल को प्रदर्शित करते हुए दो मिनट का वीडियो भेजना होगा।

यूसर्क की निदेशक डा० अनीता रावत ने कहा कि आने वाला समय विज्ञान व प्रौद्योगिकी का है। नई शिक्षा नीति-2020 में स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए स्कूल स्तर से विश्वविद्यालय स्तर तक कई प्रभावी कदम उठाए जा रहे है। बाल विज्ञान नवाचार से जुड़कर भारत को दुनिया की महाशक्ति बनाने में अपनी अहम भूमिका निभा सकते हैं। इस तरह की प्रतियोगिताएं बाल विज्ञानियों के लिए बेहतर मंच साबित होगी।उम्मीद है कि प्रदेशभर के छात्र-छात्राएं इस मुहिम का हिस्सा बनेंगे।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com