Freshers Party: साई कॉलेज के फ्रेशर्स पार्टी में छात्रों ने मचाया धमाल
साई कालेज में फ्रेशर पार्टी आयोजित, इंजमाम मिस्टर और खुशी मिस फ्रेशर चुने गए
देहरादून। खिलखिलाते चेहरे और बेहतरीन भविष्य की कामना के साथ शनिवार को राज्य के प्रतिष्ठित संस्थान साईं ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स में सत्र 2023-24 में आए सभी प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के स्वागत के लिए फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम पारम्परिक रूप से सरस्वती वंदना के साथ शुरू हुआ। साईं ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन हरीश अरोरा, वाईस चेयरपर्सन रानी अरोरा, प्रिंसिपल डॉ. संध्या डोगरा, निदेशक जीवी सेबेस्टियन, चीफ लाइब्रेरियन राजकुमार सूद ने दीप प्रज्वलित करते हुए सभी नए विद्यार्थियों का संस्थान में स्वागत किया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि हरीश अरोरा चेयरमैन साईं ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स मौजूद रहे। मुख्य अतिथि ने कहा कि इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में मदद मिलती है। विद्यार्थियों ने सोलो डांस, ग्रुप डांस, ग्रुप सांग, सोलो सांग आदि रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में नए विद्यार्थियों के प्रदर्शन को देखते हुए निर्णायक मंडल ने इस साल मास कम्यूनिकेशन की छात्रा खुशी को मिस फ्रेशर जबकि बीसीए के छात्र इंजमाम को मिस्टर फ्रेशन चुना।
कार्यक्रम में निर्णायक मंडल की भूमिका मे डॉ. एनी सिंह और योगिता आनंद ने निभाई, डॉ.एनी सिंह एक एजुकेटर, रिलेशनशिप काउंसलर और सॉफ्ट स्किल्स ट्रेनर हैं। वह फेमिना एमएस इंडिया, मिसेज इंडिया और एमएस.उत्तराखंड जैसे कई सौंदर्य प्रतियोगिताओं के लिए जूरी का हिस्सा रही हैं।
श्रीमती योगिता आनंद उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी से की है। वर्तमान में वह अपने पारिवारिक व्यवसाय में शामिल हैं और टैक्टिकल कॉम्बैट फोर्स (टीसीएफ) के नाम से एक सफल साहसिक उपकरण फर्म चला रही हैं। उन्होंने सेंट जोसेफ अकादमी में एक शिक्षक के रूप में भी स्वेच्छा से काम किया है।