छात्र-छात्राओं ने पोस्टर के माध्यम से मतदाताओं को किया जागरूक
सहिया। शिक्षा सभ्य समाज की आधारशिला है साथ ही समाज की दशा, दिशा व नियति का प्रतीक है। इसी निमित बुधवार को सरदार महिपाल राजेंद्र स्नातक महाविद्यालय साहिया के शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के मार्गदर्शन में छात्र-छात्राओं द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए ‘मेरा वोट मेरा अधिकार’ थीम पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने विभिन्न स्लोगन ओर चित्रों के माध्यम से जागरूकता को बढ़ाने का प्रयास किया।
आपको बता दें कि इस मतदाता जागरूकता अभियान में प्रतिभाग करने वाले अधिकांश छात्र-छात्राएं आगामी विधानसभा चुनाव में पहली बार अपने मत का प्रयोग करने वाले हैं। इस उत्साह को देखते हुए महाविद्यालय द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्र छात्राओं को अपने मताधिकार के प्रति जागरूक करने का प्रयास रहा साथ ही जनमानस में मतदान के प्रति जागरूकता फैलाने व लोकतंत्र को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न पहलुओं को समाज के समक्ष लाने का प्रयास किया गया।
इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं में रेनु तोमर, शिवानी चौहान, सनम तोमर, अवंतिका, कान्ता, काजल, वंदना, अंकिता, रिद्धि, मंजू, सोनिया, दीपिका, रवीना, सुशीला, शिवानी, निकिता, प्रियंका आदि ने प्रतिभाग किया साथ ही महाविद्यालय के चेयरमैन अनिल सिंह तोमर, प्राचार्य दीपक बहुगुणा, मनोज चौहान, प्रियंका, डॉ रवि कुमार, इंदिरा देवी, दीक्षिता तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारी गम्भीर सिंह चौहान, रीता देवी व किरण आदि उपस्थित रहे।