कुंजापुरी विकास मेले में नरेन्द्रनगर डिग्री कालेज के छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत किये सांस्कृतिक कार्यक्रम

degree college

नरेंद्र नगर। प्रसिद्ध सिद्ध पीठ श्री मां कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेला 2022 की दूसरी संध्या मंगलवार को जनपद के प्राथमिक एवं नरेंद्र नगर स्थित उच्च शिक्षण संस्थाओं के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के नाम रही।

कुंजापुरी विकास मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते छात्र-छात्राएं

उच्च वर्ग की प्रतिभागी टीमों में धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर व राजकीय पॉलिटेक्निक की टीमों के प्रस्तुति आकर्षक एवं सराहनीय रही। ऐच्छिक वर्ग में धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय की सांस्कृतिक टीम ने उत्तराखंड की संस्कृति को उकेरते लोकगीतों के रीमिक्स पर गायन और नृत्य कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

कुंजापुरी विकास मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते छात्र-छात्राएं

रंग बिरंगी पोशाक पारंपरिक आभूषण एवं लोक नृत्य की उत्तराखंडी शैली ने दर्शकों की तालियों की वाहवाही लूटी। प्रतिभागी छात्रों का जोशीले नृत्य सजीले परिधान, आकर्षक भाव भंगिमा ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया।

ऐच्छिक वर्ग की प्रस्तुति के रूप में अमन शाह के ड्रम और सितार के साथ गायन-वादन की प्रस्तुति ने जहां दर्शकों की प्रशंसा और तालियां बटोरी वहीं दर्शक दीर्घा से ‘वंस मोर’ के नारे गुंजायमान होने लगे। ड्रम-सितार की सधी हुई धुन, लय व गायन के साथ की सा मंचीय प्रकाश व्यवस्था ने प्रस्तुति पर चार चांद लगा दिए। ऐच्छिक वर्ग में भी महाविद्यालय को दूसरा स्थान मिला।

सांस्कृतिक समिति के साथ सदस्य डॉ विक्रम बर्त्वाल के साथ प्रतिभागी छात्र-छात्राएं

महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं सांस्कृतिक समिति के सदस्य डॉ० विक्रम सिंह बर्त्वाल ने कॉलेज छात्रों की अनिवार्य एवं ऐच्छिक वर्ग कि दोनों ही प्रस्तुतियों को अद्भुत बताया तथा प्रतिभागी छात्रों की सराहना की है।

न्यू मीडिया के माध्यम से देर रात तक सतत रूप से प्रतिभागी छात्रों और समिति सदस्यों के संपर्क में रहते हुए कालेज प्राचार्य प्रोफेसर राजेश कुमार उभान तथा सांस्कृतिक समिति की संयोजक डॉ० ईरा सिंह ने सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं की भूरि-भूरि प्रशंसा की है उन्होंने कार्यक्रम में सहभागी सभी प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों का आभार प्रकट किया है तथा महाविद्यालय की इस उपलब्धि पर बधाई दी है।