September 22, 2024

स्वामी बोले-1857 में अंग्रेजों के खिलाफ और 16 मई 2014 को हिंदुत्व के लिए शुरू हुआ युद्ध

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने एक ट्वीट कर बताया है कि भारत में कब-कब कैसे युद्ध हुए और देश के लोगों को आजादी मिली. इसी क्रम में उन्होंने एक ऐसे युद्ध का जिक्र किया है, जो हिंदुत्व के लिए है और यह 16 मई 2014 को शुरू हुआ. बता दें, 16 मई 2014 को नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बीजेपी ने जीत दर्ज की थी और केंद्र में कांग्रेस को हटाकर सरकार बनाई थी.

सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट में लिखा है, ब्रिटिश साम्राज्यवाद से भारत की मुक्ति का पहला युद्ध 1857 में हुआ था. दूसरा युद्ध 21 अक्टूबर, 1943 को हुआ था. देश के अंदर गुप्त पश्चिमीकरण से मुक्ति का तीसरा युद्ध 15 अगस्त, 1947 को शुरू हुआ और 16 मई, 2014 को हिंदुत्व के लिए शुरू हुआ.

बता दें, बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी अक्सर हिंदू अधिकारों की बात करते रहे हैं. उन्होंने राम मंदिर निर्माण के लिए बुलंदी से आवाज उठाई थी. स्वामी पहले कह चुके हैं कि हिंदुओं का मूलभूत अधिकार मुस्लिमों की संपत्ति के अधिकार से ऊपर है क्योंकि वह साधारण अधिकार है.

बकौल स्वामी, सुप्रीम कोर्ट ने कई बार कहा है कि मूलभूत अधिकार ही रहेगा बाकी रद्द हो जाएगा, इसलिए मुझे पूरा विश्वास है कि हम जीतेंगे और मंदिर बनाने के लिए काम शुरू कर देंगे. स्वामी ने कहा कि मूलभूत अधिकार को कोई छीन नहीं सकता और कोई संपत्ति का अधिकार लाएगा तो ठुकरा दिया जाएगा.

सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन हो गया है और मंदिर निर्माण का काम भी शुरू हो गया है. बीते 5 अगस्त को प्रधानमंत्री अन्य कई विशिष्ट मेहमानों की मौजूदगी में भूमि पूजन में शामिल हुए और पूजन का काम संपन्न कराया. इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे.


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com