September 22, 2024

3 दिन के अंदर राज्‍यों को दी जाएगी कोरोना वैक्‍सीन की इतनी डोज

कुछ राज्य कोविड-19 वैक्सीन आपूर्ति के लिए वैश्विक टेंडर जारी करने में लगे हुए हैं, अब तक केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 22,77,62,450 वैक्सीन की खुराक मुफ्त श्रेणी और प्रत्यक्ष राज्य खरीद श्रेणी के माध्यम से प्रदान की है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा, ”इसके अलावा 4 लाख (4,86,180) से अधिक वैक्सीन खुराक पाइपलाइन में हैं और अगले तीन दिनों में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को मिल जाएंगी।”

मंत्रालय ने कहा कि 1,82,21,403 से अधिक COVID वैक्सीन खुराक अभी भी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं, जिन्हें प्रशासित किया जाना है। इसमें से, बर्बादी सहित कुल खपत 20,80,09,397 खुराक (आज सुबह 8 बजे उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार) है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक लगभग 20,89,02,445 वैक्सीन खुराक दी जा चुकी हैं। कोविड-19 टीकाकरण के चरण-3 की शुरुआत 1 मई को की गई थी, जिसमें 18 से 44 साल के लोगों को टीका लगाया जाना है।

रणनीति के तहत, भारत सरकार द्वारा हर महीने किसी भी निर्माता की कुल केंद्रीय दवा प्रयोगशाला (सीडीएल) द्वारा स्वीकृत टीके की 50 प्रतिशत खुराक की खरीद की जाएगी। यह इन खुराकों को राज्य सरकारों को पूरी तरह से मुफ्त में उपलब्ध कराना जारी रखेगा, जैसा कि पहले किया जा रहा था।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com