सुखबीर बादल के इस्तीफे पर बड़ा फैसला, वर्किंग कमेटी ने दी मंजूरी शिरोमणि अकाली दल के प्रधान पद से इस्तीफा मंजूर, 1 मार्च को होगा नया पार्टी प्रमुख घोषित; सुखबीर बादल की वापसी की अटकलें जारी।
पंजाब डेस्क: शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल के इस्तीफे को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। पार्टी की वर्किंग कमेटी ने सुखबीर सिंह बादल का इस्तीफा मंजूर कर लिया है। गौरतलब है कि 2008 से पार्टी प्रधान का पद संभाल रहे सुखबीर ने बीते 16 नवंबर को अपने पद से इस्तीफा दिया था।
सुखबीर बादल के इस्तीफे की वजह 2024 में बागी धड़े द्वारा अकाल तख्त में की गई शिकायत बताई जा रही है। इसके बाद अकाल तख्त ने उन्हें तलब किया और तनखैया करार दिया गया। वर्किंग कमेटी ने इस्तीफा मंजूर करने का निर्णय आज की बैठक में लिया, जो लंबे समय से लंबित था।
अब 1 मार्च को पार्टी के नए प्रधान का चुनाव होगा। हालांकि, इस बात पर चर्चा तेज है कि क्या सुखबीर बादल को फिर से पार्टी प्रधान चुना जा सकता है। उनके दोबारा चुनाव पर कोई रोक नहीं है, लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि पार्टी नेतृत्व इस बार किसे प्राथमिकता देता है।