छेत्री को सलाम! अपना वादा पूरा करने के बाद कप्तान का इमोशनल मेसेज
चार टीमों के बीच मुंबई में जारी इंटरकॉन्टिनेंटल कप के फाइनल में भारत की जगह पक्की हो चुकी है। भारत ने अपने दोनों शुरुआती मैच जीतकर फाइनल में स्थान पक्का किया। भारत ने सोमवार को केन्या को 3-0 से हराया, इससे पहले भारत ने चाइनीज ताइपे को 5-0 से हराया था। पहला मैच जीतने के बाद कप्तान सुनील छेत्री ने भारतीय फैन्स से अपील की थी कि वो भारत को खेलता देखने के लिए स्टेडियम तक आएं।
छेत्री ने सोशल मीडिया के जरिए वीडियो शेयर कर लोगों से अपील की थी, जो काफी वायरल हो गया था। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली से लेकर सचिन तेंदुलकर ने भी छेत्री के सपोर्ट में वीडियो शेयर किए थे। यही वजह थी कि मुंबई में भारत और केन्या का मैच देखने के लिए पूरा स्टेडियम खचाखच भरा था।
मैच जीतने के बाद छेत्री ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘हम आपसे वादा करते हैं कि अगर हमें मैदान पर ऐसा सपोर्ट मिलेगा, जब भी हम खेलेंगे तो मैदान पर हम अपनी जान लगा देंगे। भारत ये रात बहुत खास थी, क्योंकि हम सब साथ थे। जिन्होंने स्टेडियम से चिल्लाकर और घरों से चिल्लाकर हमें सपोर्ट किया उन सभी को शुक्रिया।’