September 22, 2024

कोविड को लेकर स्वतः संज्ञान वाले मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टली, हरीश साल्वे नहीं होंगे एमिकस क्यूरे

कोविड को लेकर स्वतः संज्ञान वाले मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई मंगलवार के लिए टल गई है। केंद्र सरकार का जवाब तैयार नहीं था। इसलिए सॉलिसिटर जनरल ने आज सुनवाई टालने की मांग की थी। इस बीच एक और बात हुई। वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे, जिन्हें सुप्रीम कोर्ट ने कल एमिकस नियुक्त किया था उन्होंने कोर्ट से गुजारिश की कि उनको इस दायित्व से मुक्त किया जाय। साल्वे ने कहा कि ‘ कहा जा रहा है कि मुझे CJI से कॉलेज के दिनों की दोस्ती के चलते दायित्व यह मिला। कोविड का मामला बहुत संवेदनशील है। इसलिए मुझे इस दायित्व से मुक्त किया जाय।’ कोर्ट ने उन्हें दायित्व से मुक्त कर दिया। साल्वे की जगह सीनियर एडवोकेट अनुराधा दत्त को एमिकस नियुक्त किया है।

कल कोर्ट ने यह संकेत दिया था कि देश के अलग अलग हाइकोर्ट्स में कोविड से जुड़ी लम्बित याचिकाओं को अपने पास ट्रांसफर कर सकता है। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के प्रेसिडेंट विकास सिंह और वरिष्ठ वकील दुष्यंत दवे ने कोर्ट के खिलाफ टिप्पणी की थी।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com