मणिपुर: ‘हिंसा को रोकने के लिए क्या कदम उठाए?’, सुप्रीम कोर्ट ने इन तीन बिंदुओं पर मणिपुर सरकार से मांगा जवाब
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को मणिपुर हिंसा मामले में दायर याचिका पर सुनवाई की। इस दौरान कोर्ट ने राज्य सरकार से तीन मुख्य बिंदुओं को लेकर जवाब मांगा। कोर्ट ने राज्य में मैतेई और कुकी समुदाय के बीच हो रही हिंसा को रोकने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी मांगी। इसके अलावा सर्वोच्च न्यायालय ने बेघर और हिंसा प्रभावित लोगों को दोबारा बसाने, सुरक्षाबलों की तैनाती और कानून व्यवस्था की जानकारी भी मांगी।
Supreme Court seeks a detailed status report from Manipur government on the measures taken to curb ethnic violence in the State, steps taken for rehabilitation camps for homeless and violence-affected people, deployment of forces, and the law and order situation.
Supreme Court… https://t.co/zEs4fsyk4g
— ANI (@ANI) July 3, 2023
सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई की अगली तारीख 10 जुलाई तय की है।