चुनावों के दौरान मुफ्तखोरी के वादे को लेकर केंद्र और चुनाव आयोग को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस, 4 हफ्ते में मांगा जवाब

SUPREME COURT

मुफ्तखोरी का वादा करने वाली राजनीतिक पार्टियों की मान्यता रद्द करने की मांग वाली जनहित याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार और चुनाव आयोग को नोटिस जारी कर 4 हफ्ते में जवाब मांगा है। मुख्य न्यायधीश की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय बेंच ने नोटिस जारी किया है।

चुनावों को प्रभावित करते हैं ‘वादे’

कोर्ट में याचिका के जरिए कहा गया है कि चुनावों के मद्देनदर मुफ्तखोरी के वादे मतदाताओं को प्रभावित करते है। राजनीतिक दलों की यह प्रवृत्ति लोकतांत्रिक मूल्यों के अस्तित्व के लिए खतरा है। साथ ही इससे संविधान की भावना को भी चोट पहुंचती है। राजनीतिक दलों द्वारा सत्ता हासिल करने की यह प्रथा, एक तरह से रिश्वतखोरी ही है। लोकतंत्र के सिद्धांतों को बचाने के लिए इस तरह इस पर रोक लगाने की जरूरत है।

You may have missed