बिहार: बाहुबली नेता आनंद मोहन की रिहाई पर सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई, दिवंगत आईएएस की पत्नी ने दी याचिका
बिहार के बाहुबली नेता आनंद मोहन की रिहाई के खिलाफ याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 8 मई को सुनवाई करेगा. दिवंगत आईएएस जी कृष्णय्या की पत्नी उमा कृष्णय्या ने याचिका दाखिल की है. आज उनकी वकील ने चीफ जस्टिस के सामने मामला रखा जिसके बाद 8 मई को सुनवाई की बात की गई है.
दरअसल, बाहुबली नेता आनंद मोहन आईएएस अधिकारी जी कृष्णय्या की हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे थे लेकिन बिहार की नीतीश सरकार के कारा अधिनियम में किए बदलाव के बाद उनकी रिहाई हो गई. आनंद मोहन समेत 26 कैदी रिहा किए गए. आनंद मोहन की रिहाई के बाद आईएएस का परिवार लगातार नीतीश सरकार के फैसले पर सवाल उठाते हुए विरोध जता रहा है. आईएएस की बेटी ने भी दुख व्यक्त करते हुए कहा, ये केवल हमारे साथ नही देश के साथ अन्याय का मामला है.