September 22, 2024

उत्तराखण्ड में सभी मदरसों का सर्वे कराया जाएगाः धामी

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि प्रदेश में मदरसों को लेकर कई तरह की शिकायतें आ रही है, इसलिए सभी मदरसों का सर्वे कराया जाएगा। राज्य में कुल 415 मदरसे है, जिनमें चार हजार छात्र-छात्राएं हैं।

मंगलवार को सचिवालय में मुख्यमंत्री ने मीडिया से कहा कि मदरसों के कामकाज, गतिविधियों को लेकर जो भी बाते सामने आ रही है, उन्हें गंभीरता से लिया जा रहा है। बता दें कि मदरसों के कामकाज को लेकर भाजपा की असम सरकार पहले ही सख्त कदम उठा चुकी है। यूपी सरकार भी मदरसों का सर्वे करा रही है। इसी तर्ज पर उत्तराखंड में भी सर्वे होगा।

राज्य में 415 पंजीकृत मदरसेः उत्तराखंड में पंजीकृत मदरसों की संख्या 415 है। इसमें से अनुदान सूची में सिर्फ एक ही मदरसा हैं वो भी यूपी के समय का है। शेष मदरसों को केन्द्र सरकार की ओर से वित्तीय मदद दी जाती है। इसके तहत स्मार्ट क्लास, कम्प्यूटर, जनरेटर, वाटर प्यूरीफॉयर, फर्नीचर के लिए बजट दिया जाता है।

एससीईएमएम योजना के तहत करीब डेढ़ करोड़ का बजट उपलब्ध कराया जाता हैं इससे मदरसों में गणित, विज्ञान, अंग्रेजी पढ़ाने वाले शिक्षकों को वेतन दिया जाता है। पंजीकृत मदरसों में लगभग 3100 छात्र-छात्राएं हैं। जबकि गैर-पंजीकृत मदरसों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं का ब्यौरा सरकार के पास नहीं है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com