स्व० वीरेन्द्र स्वरूप की पुण्यतिथि पर किया गया ‘स्वरांजलि’ का आयोजन

news letter

देहरादून। प्रख्यात शिक्षाविद् एवं डीएवी कालेज के पूर्व सचिव स्व० वीरेन्द्र स्वरूप की पुण्यतिथि में स्ववरांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सोमवार को डीएवी सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम स्व० वीरेन्द्र स्वरूप के समाज में किये योगदान को याद किया गय इस दौरान संगीत छात्र-छात्राओं ने बेहतरीन प्रस्तुति दी।

इस अवसर पर डीएवी पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर एस के सिंह ने अपने सम्बोधन में स्व० वीरेंद्र स्वरूप के योगदान को याद किया एवं उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस दौरान पूर्व प्राचार्य डॉ आई पी सक्सेना, प्रोफेसर के आर जैन, प्रोफेसर डी के त्यागी, डॉक्टर एमएमएस जस्सल, कार्यक्रम संयोजिका प्रोफेसर अनुपमा सक्सैना, डॉ हरी ओम, प्रोफेसर सुमन त्रिपाठी, प्रोफेसर एच बी एस रंधावा, प्रोफेसर वी बी चौरसिया डॉ प्रशांत सिंह, डॉ रवि शरण दीक्षित, डॉ राजेश पाल, डॉ प्रदीप कोठियाल, डॉ विवेक त्यागी, डॉ अतुल , डॉ जे एस चांदपुरी, डॉ दीपेंद्र निगम, डॉ एआर सेमवाल डॉ विमलेश डिमरी समेत कॉलेज तमाम शिक्षक शिक्षिकाएं, कॉलेज के छात्र संघ के महासचिव सुमित कुमार तथा अन्य छात्र छात्राएं एवं कॉलेज के कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर राम विनय सिंह ने किया। इस अवसर पर कॉलेज के न्यूज लेटर के नवीनतम संस्करण का भी अनावरण किया गया।