टेबिल टेनिस प्रतियोगिता सम्पन्न, इन टीमों ने किया ट्राफी पर कब्जा, पढ़े खबर
नरेन्द्रनगर। धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर में आयोजित अंतर महाविद्यालय टेबल टेनिस प्रतियोगिता 2023 की टीम चैंपियनशिप प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर ऋषिकेश ने बालक वर्ग एवं जसपाल राणा इंस्टीट्यूट देहरादून, महिला वर्ग में प्रथम स्थान बनाकर ट्रॉफी पर कब्जा करने में सफल रहे हैं।
वहीं पुरुष वर्ग एकल प्रतियोगिता में लखविंदर सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रायपुर, पूरभ सिंह चौहान, सागर,उदय, सौरभ विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश से अनमोल गोपेश्वर, आकाश कोटद्वार एवं ऋषभ सिंह चौहान धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर न अपने वर्ग में विजय हासिल की।
महिला एकल वर्ग प्रतियोगिता में ऋषिका खुल्लर एवं वैशाली जसपाल राणा इंस्टीट्यूट देहरादून, पूनम, हिमानी अनामिका ,मीनाक्षी एवं किरन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर एवं रानी विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश से अपनी जीत सुनिश्चित करने में कामयाब रही।
टीम चैपियनशिप के रनर अप में पुरुष एवं महिला दोनों ही वर्गों में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर के खिलाड़ियों ने अपना दबदबा बरकरार रखा।
उल्लेखनीय है कि श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय ने इस बार टेबल टेनिस की मेजबानी का दायित्व धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर को सौंपी है। अंतर महाविद्यालयी इस प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में पांच और महिला वर्ग में चार टीमों ने प्रतिभाग किया है। प्रतिभाग करने वाले महाविद्यालयों में पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर ऋषिकेश, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार, जसपाल राणा इंस्टीट्यूट देहरादून, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता ,रायपुर ,देहरादून, एवं धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर प्रमुख तौर पर शामिल हैं।
प्रतियोगिता का शुभारंभ शेखर चंद सुयाल, उप-निदेशक पी टी सी एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तथा कॉलेज प्राचार्य प्रोफेसर आर के उभान ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कर किया। मुख्य अतिथियों द्वारा विजेता खिलाड़ियों को ट्राफियां प्रदान कर सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता को संपन्न करने में प्रतिभागी टीमों के कोचों के अलावा मुख्य निर्णायक यशपाल सिंह औली, सुमित जोशी, आब्जर्वर के रूप में जितेंद्र कुमार अरोड़ा एवं विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद के सचिव पुष्कर गौड़ की भूमिका महत्वपूर्ण रही है।
आयोजन सचिव डॉ संजय कुमार एवं कॉलेज प्राचार्य प्रोफेसर आर के उभान ने प्रतियोगिता के सफलतापूर्वक संपादन के लिए कालेज प्राध्यापकों कर्मचारियों ,बाहर से आए टीम कोच, मैनेजर एवं प्रतिभागियों का आभार प्रकट किया है। इस अवसर पर डॉ आराधना सक्सैना , डॉ इमरान अली,डॉ चेतन भट्ट, आदित्य, भूपेंद्र ,मीना चौहान ,रमा , अजय के अलावा कॉलेज मीडिया प्रभारी डॉक्टर विक्रम सिंह बर्त्वाल एवं फोटोग्राफर विशाल त्यागी विशेष रूप से मौजूद रहे हैं।