September 22, 2024

वृक्ष लगाने का संकल्प ले :मृदुला ठाकुर

देहरादून। रविवार को डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून में पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में INDIGENOUS TRIBAL RIGHTS AND CHALLENGES विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में मृदुला ठाकुर, चेयरमैन, विकास फाउंडेशन ट्रस्ट ने अपने उद्बोधन में ट्राईबल राइट को लेकर चर्चा की। साथ ही साथ उनकी स्थिति, उनके समाज में योगदान और उनकी बेहतरी के लिए क्या प्रावधान किए जा सकते हैं, उस पर विस्तृत रूप से अपने विचार रखें।

अन्य वक्ता के रूप में सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता पंकज पांडे जी ने अपने विचार रखे। उन्होंने विधिक प्रावधानों, नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल से संबंधित रविंद्र विष्णु केस तथा विभिन्न प्रावधानों पर चर्चा की। अन्य वक्ता के रूप में अभिनव कुमार ने भी जनजातीय अधिकारों के कानूनी पहलुओं, सामाजिक गतिविधियों में जनजातीय समाज का योगदान तथा उनके पर्यावरण सहयोग में भूमिका सहित विषयों पर चर्चा की।

स्वागत उद्बोधन कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर के आर जैन द्वारा किया गया। वक्ता के रूप में जीव विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ शशि किरण सोलंकी ने भी अपना उद्बोधन रखा।

कार्यक्रम में संयोजक डॉ विवेक त्यागी, डॉक्टर एस के सिंह, डॉ शशि प्रभा, डॉ रंजना रावत, डॉ वी के पंकज, डॉ रूपाली बहल, डॉ विमलेश डिमरी,डॉ पुष्पेंद्र शर्मा, डॉ अनूप मिश्रा, डॉ शैली गुप्ता, डॉ हरिओम, डॉ ज्योति, डॉ अपूर्व, डॉ प्रतिमा, योगराज नेगी, हर्ष, वैभव, देवेंद तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं सहित समाज के विभिन्न वर्गों के पर्यावरण चिंतकों ने भी भागीदारी की।

धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम के संचालक डॉ रवि शरण दीक्षित ने प्रबंध तंत्र के सचिव श्री मानवेंद्र स्वरूप, मुख्य अतिथि मृदुला ठाकुर तथा अन्य वक्ताओं का आभार व्यक्त किया।’


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com