September 22, 2024

31 जुलाई तक कर लें डीएवी कालेज में दाखिले के लिए आवेदन, 16 अगस्त को जारी होगी पहली मेरिट सूची

देहरादून। प्रदेश के सबसे बड़े महाविद्यालय डीएवी पीजी कालेज में स्नातक और स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने के इच्छुक छात्र-छात्राएं 31 जुलाई तक कालेज की वेबसाइट पर आनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।

इस वर्ष भी डीएवी महाविद्यालय में बीए, बीएससी और बीकाम समेत सभी पाठ्यक्रमों में मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। इसके लिए छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए कालेज की वेबसाइट पर पंजीकरण की प्रक्रिया समझाने को एक वीडियो भी संलग्न है।

प्राचार्य डा० केआर जैन ने कहा कि सभी छात्र-छात्राएं निर्देशों को ध्यान से पढ़कर फार्म भरें, जिससे मेरिट में उनकी ओर से दिए गए आंकड़ों में किसी तरह की भिन्नता ना हो। कालेज में सेल्फ फाइनेंस कोर्स में भी प्रवेश प्रक्रिया आरंभ हो गई है।

प्रवेश के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया उत्तराखंड बोर्ड के परीक्षा परिणाम आने के बाद शुरू हो गई थी। अब सीबीएसई और सीआइएससीई बोर्ड की 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम भी आ चुका है। इसलिए कालेज में प्रवेश लेने के इच्छुक छात्र-छात्राएं शीघ्र पंजीकरण कर लें। वेबसाइट पर एंटी रैगिंग से संबंधित प्रपत्र भी संलग्न है, उसे आवश्यक रूप से भरें।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com