September 22, 2024

तांडव विवाद: कलाकारों और निर्देशक की जीभ काटकर लाने वालों को देंगे 1 करोड़, करणी सेना का ऐलान

तांडव वेब सीरीज पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को महाराष्ट्र करणी सेना के प्रमुख अजय सिंह सेंगर ने कहा कि तांडव वेब सीरीज के कलाकारों और निर्देशक की जीभ काटकर लाने वालों को महाराष्ट्र करणी सेना इनाम के तौर पर 1 करोड़ रुपए देगी.

उन्होंने कहा कि मुसलमानों ने मोहम्मद पैंगबर का अपमान करने वाले कमलेश तिवारी का घर में घुसकर गला काट दिया था. साथ ही कहा कि जब इनको धर्म को लेकर इतना अभिमान और गर्व है तो हमको क्यों नहीं. अजय सिंह सेंगर ने कहा कि तांडव के निर्माता-निर्देशक ने माफी जरूर मांगी है, लेकिन उन्होंने कमलेश तिवारी को माफ नहीं किया तो हम क्यों माफ करेंगे.

इससे पहले तांडव वेब सीरीज के निर्देशक अली अब्बास जफर ने आलोचनाओं के बाद माफी मांग ली है. उन्होंने ट्विटर पर स्टेटमेंट जारी किया है, जिसे शेयर करते हुए उन्होंने सभी से माफी मांगी है. तांडव के डायरेक्टर अली ने अपने ट्वीट में जो बयान दिया है उसके 2 मुख्य पार्ट हैं. पहला पार्ट उस डिस्कलेमर की तरह जो सीरीज के शुरू होने से पहले बताया जाता है. दूसरे पार्ट में उन्होंने उन आलोचनाओं का जिक्र किया है जिसके लिए तांडव को लेकर इतनी कॉन्ट्रोवर्सी है. अपने बयान में अली ने उन सभी लोगों से माफी मांगी है जिन्हें ये वेब सीरीज देखने के बाद इससे ऐतराज था.

इससे पहले ऑल इंडिया हिंदू महासभा के अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज ने इस फिल्म के विषय के एक सीन को लेकर कड़ी आपत्ति जताई थी. उन्होंने यहां तक कह दिया था कि लोग हिंदी सनातन धर्म के खिलाफ फिल्म और वेब सीरीज बनाते हैं, उन्हें फांसी पर चढ़ा देना चाहिए. उन्होंने कहा कि तांडव वेब सीरीज के जरिए हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करना बॉलीवुड जिहाद है.

सैफ अली खान की वेब सीरीज ‘तांडव’ अमेजॉन प्राइम पर कुछ दिन पहले ही रिलीज हुई है. सितारों से सजी ये वेब सीरीज रिलीज होते ही विवादों में आ गई है. इस सीरीज का विरोध करने वालों में भारतीय जनता पार्टी के कुछ नेता भी शामिल हैं.


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com