टिहरी से लोकसभा उम्मीदवार जोत सिंह गुनसोला ने किया नामांकन

jot singh

देहरादून। टिहरी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला ने नामांकन करा दिया है। कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला बीजेपी के प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी शाह के ठीक बाद देहरादून कलेक्ट्रेट में नामांकन कराने पहुंचे।  इससे पहले बीजेपी की तरह कांग्रेस ने भी नामांकन से पहले बड़ा रोड किया शो किया।

कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला ने कहा कि इस बार टिहरी लोकसभा सीट पर परिवर्तन होगा। टिहरी लोकसभा को पिछले तीन कार्यकाल से लगातार अनदेखा किया जा रहा है। टिहरी लोकसभा की आवाज बिल्कुल भी उठ नहीं पा रही है। उन्होंने कहा कि टिहरी लोकसभा के ऐसे कई ज्वलंत मुद्दे हैं, जिन पर ध्यान देना बेहद जरूरी है। वो इन्हीं मुद्दों के साथ जनता के बीच में जाएंगे और उन्हें पूरी उम्मीद है कि जनता उनके महत्वपूर्ण मुद्दों पर गौर करेगी। जनता मतदान के रूप में सत्ता पलटने का काम करेगी।