दिल्ली एलजी और सीएम के बीच फिर तनातनी! अरविंद केजरीवाल बोले- ‘आपको क्या परेशानी है?’

arvind-kejriwal-1657088904

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल विनय सक्सेना के बीच सरकारी कामकाज और अधिकार क्षेत्र को लेकर तनातनी थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार को एक बार फिर दिल्ली के सीएम ने फ्रीबीज के मसले पर तंज कसते हुए कहा कि दिल्ली के लोग मेहनतकश लोग हैं। कड़ी मेहनत से उन्होंने दिल्ली को संवारा है। एलजी साहब आप बाहर से आये हैं. दिल्ली और दिल्लीवालों को नहीं समझ सकते। इस तरह दिल्ली के लोगों का अपमान मत कीजिए.

दिल्ली सरकार दूसरी सरकारों की तरह चोरी नहीं करती। पैसे बचा कर लोगों को सहूलियत देती है। इससे आपको परेशानी क्यों है? इससे पहले मुदिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर कहा था कि एलजी विनय सक्सेना को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. इस्तीफा देकर वह किसी ऐसे व्यक्ति के लिए रास्ता बनाएं जो दिल्ली के लोगों को सुरक्षा प्रदान कर सके. केंद्र सरकार दिल्ली वालों को सुरक्षा मुहैया नहीं करा सकती तो इसे हमें सौंप दें. हम उन्हें दिखाएंगे कि देश की राजधानी के लोगों को कैसे सुरक्षित मुहैया कराना संभव है.

इससे नहीं निकलेगा समाधान

आठ दिन पहले एलजी सक्सेना ने सीएम के पत्र का जवाब देेते हुए केजरीवाल और उनके मंत्रिमंडल सहयोगियों का चर्चा के लिए स्वागत किया, लेकिन अपराध का राजनीतिकरण करने के खिलाफ आगाह करते हुए कहा भी था कि इससे कोई समाधान नहीं निकलने वाला. यह जवाब एलजी ने सीएम को उनके उस प्रस्ताव पर दिया था जिसमें ने उन्होंने अपने कैबिनेट सहयोगियों के साथ बैठक का प्रस्ताव रखा था. दिल्ली के सीएम ने यह भी पूछा थ कि कानून-व्यवस्था में तुरंत सुधार की जरूरत है और इसे स्वीकार न  करने के पीछे पकी हठधर्मिता को नहीं समझ पा रहा हूं. जनहित में कमजोर लोगों को रियायत देना  फ्रीबीज कैसे हो सकता है.