धारचूला में तनाव बरकरार, डीएम-एसपी मौके पर
पिथौरागढ़ः पिथौरागढ़ इन दिनों अशांत है। लगातार दूसरे दिन भी पिथौरागढ़ में तनाव बना रहा। लिहाजा जिले के डीएम और एसपी ने धारचूला पहुंच कर मामले को शांत करने की पहल की। डीएम विजय कुमार जोगदंडे ने स्थानीय लोगों से वार्तालाप कर उन्हें समझाने की कोशिश की। जिलाधिकारी ने दोनों पक्षों से बात की और धारचूला में माहौल न बिगाड़ने की अपील भी की।
बीते रोज हुए बवाल को देखते हुए सुरक्षा के लिए चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया। बावजूद इसके धारचूला बाजार पूरी तरह बंद रहा। लोगों में भारी गुस्सा दिखा। खासकर महिलाओं ने जमकर अपनी नाराजगी व्यक्त की। थाना परिसर में भारी भीड़ रही और लोगों ने आरोपी को सजा दिलाने की मांग को लेकर नारेबाजी भी की। एसपी ने बताया कि आरोपी जीशान को हिरासत में ले लिया गया है। उसके खलिाफ एफआईआर देहरादून में दर्ज करवाई गई है इसलिए उसे देहरादून पुलिस को सौंप दिया जाएगा।
दरअसल धारचूला में रहने वाले जीशान ने धारचूल की ही रहने वाली एक लड़की को प्रेम जाल में फंसाकर उसकी अश्लील तस्वीरें खींच ली थीं। साल भर पहले लड़की की शादी हो गई थी। अब जीशान ने वह तस्वीरें उसके पति को भेज दीं जिससे लड़की की शादी टूट गई। यह बात पता चलने पर धारचूला में लोगों ने जीशान की दुकान का सामान निकालकर जला दिया था।