September 22, 2024

जल्द पैसा कमाने की चाहत ने पेंटर को पहुंचाया सलाखों के पीछे

सहसपुर। थाना सहसपुर पुलिस ने वाहन चोरी के आरोप में एक युवक को हिरासत में लिया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने चोरी हुए सात मोटरसाइकिल भी बरामद किए है। बताया जा रहा है आरोपी ध्याड़ी-मजूरी का काम करता था। आरोपी युवक सहारनपुर का रहना वाला है और सेलाकुई इण्डस्ट्रिल एरिया में पेंटर का काम करता था।

आरोपी की निशानदेही पर बरामद की 06 अन्य मोटर साइकिल

क्षेत्र में लगातार बढ़ती दुपहिया चोरी की घटनाओं में पुलिस हरकत में आई। वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने चैकिग अभियान चलाया। इस दरमियान रामपुर क्षेत्र में चैकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने आरोपी शिवम कुमार को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया।

आरोपी की तलाशी लेने पर उसकी जेब से कुछ अन्य दो पहिया वाहनो की चाबियां बरामद हुई। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने इन चाबियो का उसके द्वारा अलग-अलग स्थानो से चोरी किये गये दो पहिया वाहनो की होना बताया। जिन्हें उसने सहसपुर क्षेत्र में छिपाने की बात बतायी।

पुलिस टीम ने आरोपी की निशानदेही पर शंकरपुर मेंटल हास्पिटल वाली रोड से आगे बन्द पडी पटाखा फैक्ट्री के पास सोरणा नदी के पुश्ते की आड में झाडियों मे छिपाई गई चोरी की 06 अन्य मोटरसाइकिलो को बरामद किया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी पुलिस से बचने के लिये चोरी के कुछ वाहनों के नम्बर प्लेटो को बदलते हुए उन पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाई गयी थी।

पैसों की चाहत ने पहुंचाया सलाखों के पीछे

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम शिवम कुमार बताया है जो कि मूल रूप से सहारनपुर उत्तरप्रदेश का रहने वाला है। सेलाकुई क्षेत्र में इण्डस्ट्री एरिया के पास अपने गांव के एक युवक के साथ किराये पर रहता है। देहरादून में ध्याडी मजदूरी पर पेंटर का कार्य करता है।

लगातार ध्याडी मजदूरी का काम न मिलने व जल्दी पैसे कमाने के लालच में उसने वाहन चोरी की घटनाओ को अजांम दिया। आरोपी अक्सर सुनसान स्थानो पर खडे वाहनो की रैकी करता था। मौका देखकर वाहन चोरी की घटनाओ को अजांम देता है। आरोपी चोरी के सभी वाहनो को सुनसान इलाके में छिपाकर रखता था, जिन्हें वह सहारनपुर ले जाकर बेचने की फिराक में था।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com