November 25, 2024

विधि-विधान के साथ केदारधाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद

kedar nath

देहरादून। प्रसिद्ध ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग भगवान केदारनाथ मंदिर के कपाट शनिवार को भैया दूज के शुभ अवसर पर समाधि पूजा-प्रक्रिया के पश्चात विधि-विधान से शीतकाल के लिए बंद हो गए।

सुबह 6 बजे पुजारी बागेश लिंग ने केदारनाथ धाम के दिगपाल भगवान भैरवनाथ जी का आह्वान कर धर्माचार्यों की उपस्थिति में स्यंभू शिव लिंग को विभूति तथा शुष्क फूलों से ढक कर समाधि रूप में विराजमान किया। सुबह 8 बजे मुख्य द्वार के कपाट शीतकाल हेतु बंद कर दिये गये।

कपाट बंद होने के बाद श्री केदारनाथ धाम से पंच मुखी डोली ने सेना के बैंड बाजों की भक्तमय धुनों के बीच मंदिर की परिक्रमा कर विभिन्न पड़ावों से होते हुए शीतकालीन गद्दी स्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ हेतु प्रस्थान किया।