04 मई को सुबह 06 बजे खुलेंगे श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट
देहरादून। विश्व प्रसिद्ध श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 4 मई को सुबह 6 बजे खुलेंगे। बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर टिहरी जनपद में स्थित नरेंद्रनगर राजदरबार में भगवान बदरीनाथ जी के कपाट खोलने की तिथि की घोषणा राजपुरोहित आचार्य कृष्ण प्रसाद उनियाल ने पंचांग की गणना करने के पश्चात की है। तेलकलश गाडू घड़ा यात्रा आगामी 22 अप्रैल से शुरू होगी।
18 मई को खुलेंगे चतुर्थ केदार रुद्रनाथ महादेव मंदिर के कपाट
16 मई को गोपीनाथ मंदिर से भगवान रूद्रनाथ की चल विग्रह डोली पूजा-अर्चना के बाद प्रस्थान करेगी। गोपेश्वर से 3 किलोमीटर सगर गांव तक वाहन से पहुंच कर 18 किमी की पैदल दूरी तय कर रुद्रनाथ मंदिर पहुंचा जा सकता है। रुद्रनाथ मंदिर भगवान शिव के पंच केदारों में चतुर्थ केदार है व मंदिर में भगवान शिव के मुख मंडल के दर्शन होते हैं।