September 25, 2024

3 महीने और बढ़ सकता ईएमआई मोरेटोरियम की अवधि!

आरबीआई के कर्ज के ईएमआई के भुगतान के लिए घोषित 3 महीने की मोरेटोरियम की मियाद को और 3 महीने के लिए बढ़ाया जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक लॉकडाउन बढ़ाये जाने के चलते आरबीआई इस पर विचार कर रहा है। पहले मोरेटोरियम की मार्च से मई तक के लिए लागू किया गया था। शनिवार को आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास के साथ हुई बैठक में बैंक प्रमुखों ने उन्हें मोरेटोरियम बढ़ाने का सुझाव दिया।

आरबीआई ने जब पहली बार मोरेटोरियम का ऐलान किया था, उसके बाद से लॉकडाउन को दो बार बढ़ाया जा चुका है। लॉकडाउन-3 17 मई तक के लिए है और कोरोना संक्रमण के मामले दिनों-दिन जैसे सामने आ रहे उसके बाद ये तय है लॉकडाउन को कई राज्यों में 17 मई से आगे बढ़ाया जाना तय है। ऐसे हालात में देश में कई जगहों पर पूरे तौर पर इकॉनोमिक एक्टिविटी के शुरू होने के आसार बेहद कम हैं। इसलिए आरबीआई भी मोरोटोरियम की अवधि को 3 महीने के लिए आगे बढ़ा सकता है।

पहले आरबीआई ने लॉकडाउन के मद्देनजर मोरेटोरियम की अवधि को मार्च से लेकर मई तक के लिए घोषित किया था। लेकिन शनिवार को आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास की सरकारी बैंक प्रमुखों के साथ हुई बैठक में बैंक प्रमुखों ने आरबीआई गवर्नर मोरेटोरियम की अवधि को 3 महीने तक के लिए एक्सटेंड करने का सुझाव दिया था। आईबीए (इंडियन बैंक एसोसिएशन) ने भी आरबीआई को मोरेटोरियम को बढ़ाने का सुझाव दिया है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com