September 22, 2024

शिक्षा विभाग चहेतो पर खासा मेहरबान, डायटों में कर दिए 36 शिक्षकों के तबादले

देहरादून। प्रदेश में शिक्षक जहां तबादला एक्ट के तहत अनिवार्य और अनुरोध के आधार पर वार्षिक तबादलों के इंतजार में हैं। वहीं विभिन्न जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों और स्कूलों में पिछले छह महीने से बिना रोक-टोक शिक्षकों के तबादले हो रहे हैं। पिछले छह महीने में 36 शिक्षक तबादला पर चुके हैं। विभाग में गुपचुप तरीके से स्थानांतरण का खेल बदस्तूर जारी है।

शिक्षा विभाग में इन दिनों शिक्षकों के तबादलो की प्रक्रिया चल रही है। विभाग की ओर से तबादला एक्ट की समय सारणी के अनुसार तबादले नहीं किए जा सके हैं। यही वजह रही कि विभाग ने शासन को प्रस्ताव भेजकर इसके लिए एक महीने का अतिरिक्त समय मांगा गया है। वार्षिक तबादलों को लेकर पहाड़ के दूर-दराज के स्कूलों में पिछले 15 से 20 साल से कार्यरत शिक्षक सुगम में आने की आस लगाए हैं, लेकिन विभाग में सिफारिशी शिक्षकों के चुपचुप तबादलों का खेल जारी है।

डायटों के लिए नियमावली बनाए जाने की मांग को लेकर आंदोलनरत् शिक्षकों के मुताबिक डायटों के शिक्षकों के लिए कोई सेवा नियमावली न होने से विभाग में धड़ले से तबादलों का खेल जारी है। वहीं शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने कहा एससीईआरटी की जल्द नियमावली बनेगी। शासन को इसका प्रस्ताव भेजा गया है। नियमावली बनने के बाद इसी के अनुरूप तबादले एवं अन्य सेवा शर्ते लागू होगी।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com