September 22, 2024

पांच दिन का शीतकालीन सत्र दो दिन में ही समाप्त, करीब 14 घंटे चला सदन

देहरादून। उत्तराखण्ड में विधायी कार्य निपटने के साथ ही सात दिन का शीतकालीन सत्र सिर्फ दो दिन में अनिश्चित काल के लिए स्थगित हो गया। इस सत्र के दौरान 5440,43 करोड़ रूपये का अनुपूरक बजट पास हुआ। साथ ही दो महत्वपूर्ण विधेयक भी पास हुए।

हालांकि दो दिन तक चले सदन की कार्यवाही काफी हंगामेदार रही। विपक्ष लगातार सरकार को घेरने में जुटी रही। विधानसभा में हुए दो दिवसीय शीतकालीन सत्र के दौरान कानून-व्यवस्था, बेरोजगारी, अंकिता हत्याकांड के साथ ही यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामला चर्चाओं में रहा। इसे साथ ही तमाम मुद्दो को लेकिन विपक्ष ने सरकार को घेरने की तमाम भी की।

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्या ने कहा कि पांच दिन का सत्र सिर्फ दो दिन में ही खत्म करने से सरकार की नीयत साफ हो गई है। वो जनता के मुद्दो पर चर्चा करने से बच रही है। विपक्ष के सवालों का सत्ता पक्ष के पास जवाब नहीं है। वहीं संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि कार्यमंत्रणा समिति में जो एजेंडा तय हुआ, उसके अनुरूप ही सदन की कार्यवाही सम्पन्न हुई।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com