ऋषिकेश एम्स की पहल, यात्राकाल के दौरान चारों धाम में देगी स्वास्थ्य सुविधा

0
aims rishikesh

ऋषिकेशः चार धाम यात्रा के दौरान अब श्रद्धालुओं को अब स्वास्थ्य सुविधा से महरूम नहीं होना पड़ेगा। यात्राकाल के दौरान श्रद्धालुओं के लिए स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के इंतजाम कर लिये गये हैं। इसके लिए एम्स ऋषिकेश और दिल्ली की संस्था सिक्स सिग्मा मेडिकल हाई एल्टीट्यूट सर्विसेज बीच एक करार हुआ है। जिसके तहत एम्स ऋषिकेश चार धाम में चिकित्सा टीम, दवा और एडवांस उपकरण उपलब्ध करायेगा।

चार धाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए एम्स निदेशक प्रो. रवि कांत ने बताया कि अनुबंध के अंतर्गत एम्स में एक हाई एल्टीट्यूड मेडिकल केयर विशिष्ट यूनिट अस्पताल में चलाया जाएगा। जिसमें गंभीर मरीजों का इलाज, एमआरआइ, सीटी स्केन या अन्य किसी तरह के आॅपरेशन हेतु विशेष व्यवस्था की गई है।

उनका कहना है कि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सबसे अधिक दिक्कत सांस और हृदय से संबंधित मरीजों को होती है, जिसके लिए एम्स संस्थान आवश्यक विशेषज्ञ डाॅक्टरों की चारों धामों में उपलब्धता सुनिश्चित करेगा। श्रद्धालुओं को त्वरित और उच्चस्तरीय निःशुल्क उपचार देने के लिए संस्था टीम को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कार्य करने हेतु आवश्यक प्रशिक्षण देगी। जिससे वह न केवल श्रद्धालुओं का इलाज कर सकें बल्कि आपदा की स्थिति में राहत और बचाव कार्य में भी योगदान दे सकें।

एम्स निदेशक ने बताया कि ये टीम आवश्यक दवाओं और एडवांस उपकरणों से लैस होगी। इस अवसर पर एम्स निदेशक ने हाई एल्टीट्यूड हेल्थ केयर और माउंटेन मेडिसिन से संबंधित पाठ्यक्रम भी एम्स संस्थान में जल्द लागू करने की घोषणा की। जिससे पहाड़ों के सुदूर क्षेत्रों में एवं आपदा की स्थिति में प्रशिक्षित डाॅक्टरों से उपचार मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *