September 22, 2024

‘जो शराब पिएगा वह तो मरेगा ही’, 38 लोगों की मौत पर बिहार सीएम नीतीश कुमार का बयान

बिहार में जहरीली शराब पीने से छपरा में 38 लोगों की मौत हो गई। विपक्ष इसे बड़ा मुद्दा बनकर नीतीश सरकार को घरने की कोशिश कर रही है। इस बीच अब नीतीश कुमार का बयान आ रहा है। उन्होंने कहा कि जो नकली शराब पिएगा वह तो मरेगा ही, लोगों को खुद ही सचेत रहना होगा।  नीतीश ने कहा कि कुछ लोगों का क्या कर सकते हैं। कुछ लोग गलती करते ही हैं। जो शराब पियेगा वो मरेगा ही।

‘जब बिहार में शराबबंदी नहीं थी, तब भी लोग नकली शराब पीकर मर जाते थे’

नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में शराब बंदी है ऐसे में नकली शराब मिलेगी। इसे पीकर लोगों की मौत हो गई। नीतीश कुमार ने कहा कि शराब बुरी आदत है। इसे नहीं पीना चाहिए। उन्होंने कहा, जब बिहार में शराबबंदी नहीं थी, तब भी लोग नकली शराब पीकर मर जाते थे। यहां तक कि अन्य राज्यों में भी ऐसी घटनाएं होती हैं। लोगों को सचेत रहना चाहिए।

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा, ”मैंने अधिकारियों को कहा है कि गरीबों को न पकड़ें जो लोग इसका व्यवसाय कर रहे हैं उन्हें पकड़ें। उनके खिलाफ सख्त कार्यवाई होगी। बता दें कि छपरा में जहरीली शराब पीने से पिछले दो दिनों में 38 लोगों की मौत हो गई है।

गुस्से में दिखे नीतीश कुमार

इससे पहले सीएम नीतीश कुमार ने बुधवार को बिहार विधानसभा में छपरा जहरीली शराब कांड को लेकर बीजेपी विधायकों पर जमकर हमला बोला था। शराबबंदी पर सवाल उठने के बाद नीतीश कुमार विधानसभा में अपना आपा खोते नजर आए। छपरा में मौत के बाद जब बीजेपी विधायकों ने उनकी सरकार को घेरा तो नीतीश कुमार नाराज हो गए। नीतीश कुमार ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि आप सभी पहले शराबबंदी के पक्ष में थे। अब क्या हो गया है?


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com