September 22, 2024

राजस्थान में सीधे किसी मामले की जांच नहीं कर पाएगी सीबीआई

राजस्थान कांग्रेस में सियासी लड़ाई पर विराम लगता नहीं दिख रहा है। सियासी संकट के बीच राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सीबीआई को लेकर बड़ा फैसला लिया है। अब राजस्थान में सीबीआई सीधे किसी मामले की जांच नहीं कर पाएगी। सीबीआई को जांच के लिए पहले राज्य सरकार की सहमति लेना जरूरी होगा। राज्य सरकार के गृह विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है।

राजस्थान की गहलोत सरकार ने सीबीआई पर यह फैसला ऐसे समय लिया है, जब राज्य में सरकार को लेकर सियासी खींचतान जारी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत केंद्र सरकार पर आरोप लगा चुके हैं कि दबाव बनाने के लिए केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है। 

वहीं काग्रेस में आपसी लड़ाई भी थमती नहीं दिख रही है। गहलोत ने राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम के खिलाफ जमकर निशाना साधते हुए कहा कि सचिन पायलट बीजेपी से मिलकर सरकार गिराने की साजिश में लगे थे, लेकिन वह कामयाब नहीं हो सके।  


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com