निकाय चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने की तैयारी

0
474074572_1132673848867373_8025911154738350151_n

उत्तराखंड। उत्तराखंड में आगामी 23 जनवरी को प्रदेश के निकायों में मतदान होना है। इसको लेकर राज्य निर्वाचन आयोग अपनी तैयारी को अमली जामा पहनाने में जुटा है।

राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों के साथ इसको लेकर राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से बैठक कर निर्देश दिए जा रहे हैं। मतदान की प्रक्रिया को सुचारु करने से लेकर मतदान स्थल तक मतदान कर्मियों के पहुंचने और वहां से मतपेटियों को लाने ले जाने तक हर स्तर पर सभी व्यवस्थाओं को सुचारु किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि निकाय चुनाव के दौरान नोडल अधिकारी से लेकर अन्य कर्मचारियों की संख्या 25000 है। इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित 18000 कर्मचारियों को चुनाव में ड्यूटी दी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *