September 22, 2024

विधानसभा का शीतकालीन देहरादून में होगा, अधिसूचना जारी, पढ़े रिपोर्ट

देहरादून। उत्तराखण्ड में विधानसभा का शीतकालीन सत्र को लेकर सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है। सरकारी अधिसूचना के मुताबिक विधानसभा का शीतकालीन सत्र 9 और 10 दिसम्बर को आइूत किया गया है। प्रस्तावित सत्र को लेकर विधान सभा सचिवालय ने तैयारियां शुरू कर दी है। इसके अलावा सत्र को लेकर सभी विधायकों को सूचना प्रेषित कर दी गई है। माना जा रहा है कि ये मौजूदा सरकार का अंतिम सत्र होगा। सत्र के दौरान सरकार की तरफ से विधयेक और अध्यादेश सदन के पटल पर रखे जायेंगे।

बता दे की कैबिनेट ने पहले शीतकालीन सत्र गैरसैण में कराने का फैसला लिया था। जिसे बाद में वापस लेकर देहरादून होने की बता कही गई। लेकिन इस अधिसूचना के बाद साफ हो चला है कि शीतकालीन सत्र देहरादून में होगा।
वहीं दूसरी ओर विपक्षी कांग्रेस ने सरकार के इस फैसले को चुनावी मुद्दा बना दिया है। विपक्षी कांग्रेस ने इसे गैरसैण का अपमान बताया है। इस सत्र के हंगामेदार होने की संभावना जताई जा रही है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com