September 22, 2024

फिर डराने लगे कोरोना के आंकड़े, 24 घंटे में सामने आए करीब 50 हजार नए केस

भारत ने गुरुवार को दैनिक कोरोना वायरस मामलों और मौतों में तेज वृद्धि देखी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 47,092 नए मामले आए और 509 मौतें हुईं, जिसमें केरल में कल आए कोरोना वायरस के 32,803 मामले और 173 मौतें शामिल हैं। हालांकि, देश में बुधवार को 41,965 और 460 मौतें हुईं।

 

केंद्र के आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटे में 81,09,244 लोगों ने कोविड-19 का टीका लगाया। कुल मिलाकर, अब तक कोविड-19 के खिलाफ 66,30,37,334 टीका लगाए जा चुके हैं।

 

भारत का कोविड-19 टैली पिछले साल 7 अगस्त को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख को पार कर गया था।

 


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com