पैठाणी में हुई इस शादी की सोशल मीडिया में हो रही है बड़ी चर्चा, पढ़े पूरी खबर

ganesh godiyal

देहरादून। शादियों का मौसम चल रहा है। लेकिन उत्तराखण्ड में एक शादी की सोशल मीडिया में बड़ी चर्चा है। ये शादी है कांग्रेस नेता गणेश गोदियाल के सुपुत्र कुलदीप की। और चर्चा का विषय है शादी का राठ के हृदयस्थल पैठाणी में होना।

राठ महाविद्यालय के परिसर को दुल्हन की तरह सजाया गया। रात में बेंडिग स्थल अलग ही छठा बिखेरता नजर आया। क्षेत्र में ये पहली बीआईपी शादी है। देश प्रदेश से मेहमान पैठाणी पहुंचे।

ऐसे दौर में जब उत्तराखण्ड में ‘सब्बी धाणी देहरादून’ की प्रचण्ड बयार है, तो दूर राठ में अपने पुत्र की शादी के लिए बेडिंग डेस्टिनेशन बनाया जाना गणेश गोदियाल का साहसिक कदम बताया जा रहा है। जाहिर सी बात है कि गणेश गोदियाल कांग्रेस के बड़े नेता है तो देश-प्रदेश से बड़े नेता इस शादी में शामिल होने पैठाणी पहुंचे।

राठ क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाले कांग्रेस नेता गणेश गोदियाल की बात करें तो वे थलीसैण और श्रीनगर से विधायक रहे। बदरी-केदार समिति के अध्यक्ष रहे। कुछ समय प्रदेश कांग्रेस की कमान भी उनके हाथों में रही। मौजूदा समय में वे कांग्रेस वर्किंग कमेटी में विशेष आमंत्रित सदस्य हैं।

प्रमुख समाजसेवी रघुवीर सिंह बिष्ट कहते है कि अपनी जड़ों से दिल से जुड़े रहने के कारण गणेश गोदियाल अन्य राजनेताओं से अपनी अलग पहचान रखते है।

उन्होंने कहा कि गोदियाल जी अपने सुपुत्र की शादी किसी पाँच सितारा होटल या बड़े वेडिंग डेस्टिनेशन में न कर अपने क्षेत्र में आयोजित कर लोगों को अपने माटी थाती की जड़ों से जुड़ने का सन्देश दे रहे है।