September 22, 2024

लिंग जांच करने वाले केन्द्रों को चिन्हित करने के लिए हो नियमित मॉनिटरिंग: सी0डी0ओ0

देहरादून। शुक्रवार को देहरादून में पी0सी0पी0एन0डी0टी0 कार्यक्रम के अंतर्गत जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता मंे सम्पन्न हुई। बैठक में जनपद देहरादून में संचालित एक्स रे, अल्ट्रा साउंड एवं इमेजिंग केन्द्रों के पंजीकरण, शिकायत आदि पर चर्चा की गयी। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 संजय जैन द्वारा समिति के समस्त सदस्यों का स्वागत किया गया।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी पी0एन0डी0टी0 डॉ0 दिनेश चौहान द्वारा जनपद में केन्द्रों के नये पंजीकरण, नवीनीकरण, निरस्तीकरण तथा निरीक्षण की जानकारी दी गयी। उनके द्वारा हाल ही में भारत सरकार द्वारा शुरू की गयी इंफॉर्मर अवार्ड की जानकारी दी गयी। जिसके अंतर्गत यह प्रावधान है कि प्रसव पूर्व लिंग जांच करने वाले केन्द्रों की सूचना देने वाले व्यक्ति को रु0 50 हजार की प्रोत्साहन राशि दी जायेगी। जबकि ऐेसे केन्द्र संचालकों/चिकित्सकों को पकड़ने में मदद करने वाली महिलाओं को रु0 1.50 लाख की प्रोत्साहन राशि दी जायेगी।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देश दिये गए कि नियमित रूप से इमेजिंग सेंटर की मॉनिटरिंग की जानी चाहिए तथा पीएनडीटी एक्ट का पालन सुनिश्चित कराया जाना चाहिए। बैठक में जनपद देहरादून में लिंगानुपात पर भी विस्तृत चर्चा की गयी। जनपद में विगत 3-4 वर्षों में लिंगानुपात में सुधार देखा गया है।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि भारत सरकार द्वारा लिंग जांच की सूचना देने पर दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि का प्रचार प्रसार जन-जन में करें। जिससे कि लिंग जांच जैसे जघन्य अपराध को रोकने में मदद मिल सके।

बैठक में वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ शालिनी डिमरी, वरिष्ठ पैथोलॉजिस्ट जे पी नौटियाल, वरीष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ नीतू तोमर, संयुक्त निदेशक विधि, जिला पंचायती राज आधिकारी, जिला पीएनडीटी समन्वयक ममता बहुगुणा आदि उपस्थित रहे।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com