कोरोना वैक्सीन: लोगों को सुविधा देते हुए कोविन ऐप या वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन की अनिवार्यता को खत्म करने का ऐलान
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर जिंदगी का दुश्मन बनी हुई है, जिससे बचाव को तमाम एहतियात बरतने की गाइडलाइंस भी जारी की जा रही हैं। कोरोना संक्रमण की रफ्तार तो धीमी पड़ी, लेकिन खतरा अभी भी पूरा बना हुआ है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों को सुविधा देते हुए कोविन ऐप या वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन की अनिवार्यता को खत्म करने का ऐलान कर दिया है। सरकार के नए नियम के अनुसार कोई भी नागरिक नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर जाकर ऑन साइट रजिस्ट्रेशन करवा सकता है और डोज ले सकता है।
वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जानकारी देते हुए कहा गया है कि 13 जून तक कोविन के जरिए किए गए 28.36 करोड़ रजिस्ट्रेशन में से 16.45 करोड़ (58 प्रतिशत) लाभार्थियों ने ऑन-साइट रजिस्ट्रेशन कराया है। बता दें कि भारत में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत 16 जनवरी को हुई थी। 16 जनवरी से अब तक देश में 26 करोड़ से अधिक लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है।