देहरादून: नगर निगम समेत इन क्षेत्रों के शिक्षण संस्थानों में 8 और 9 दिसम्बर को रहेगा अवकाश
देहरादून। एफआरआई देहरादून में 8 व 9 दिसंबर को आयोजित होने वाले उत्तराखंड वैश्विक निवेशक सम्मेलन को लेकर देहरादून नगर निगम क्षेत्र, सहसपुर ब्लाक, डोईवाला एवं विकासनगर के शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। इसको लेकर जिलाधिकारी सोनिका ने आदेश जारी किए हैं।
बता दें कि 8 और 9 नवम्बर को एफआरआई में वैष्विक निवेशक सम्मलेन आयोजित किया जा रहा है। जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह समेत कई राजनीति और व्यापार जगत की कई बड़ी हस्तियां शिरकत करेंगी। इस लिहाज से सरुक्षा मानकों को लेकर शहर में कई जगह यातायात रूट परिवर्तन किया गया है। लिहाजा विद्यार्थियों और अभिभावकों को आने-जाने में असुविधा न हो जिसके मद्देनजर प्रशासन ने इन क्षेत्रों के शिक्षण संस्थानों में अवकाश घोषित करने का फैसला लिया है।