लैंड फ्राड से लोगों को सर्तक कर रहे है ये पीसीएस अधिकारी
देहरादून। जमीनों के बढ़ते झगड़े व लैंड फ्रॉड से जागरूकता के लिए पीसीएस अधिकारी शैलेन्द्र सिंह नेगी ने अपना यू-ट्यूब चैनल ‘भूमि पाठशाला’ शुरू किया है। इस चैनल में वह लोगों की जमीन खरीदने, किसी प्लाट को जांचने, अवैध कब्जों की पहचान, बिना सक्षम प्राधिकारी के ले-आउट स्वीकृत कराये बिना निजी भूमि पर की जा रही प्लॉटिंग जैसे विभिन्न विषयों पर लोगों को जागरूक करते दिखेंगे। 2014 पीसीएस बैच के शैलेन्द्र सिंह नेगी इस समय डोईवाला के एसडीएम हैं।
इससे पहले वह ऋषिकेश, मसूरी के एसडीएम समेत मसूरी देहरादून प्राधिकारण में संयुक्त संचिव भी रहे।
शैलेन्द्र नेगी को यू-ट्यूब चैनल बनाने का ख्याल अपने आसपास के लोगों की समस्याओं को देखकर ही आया। बकौल शैलेन्द्र उत्तराखण्ड हो या उत्तर प्रदेश सभी जगह भूमि सम्बन्धी विवाद के मामले बढ़ रहे हैं।
ऐसे मामलों के कारण उनके पास दोस्तों, सहपाठियों, परिचितों, पड़ोसियों व रिश्तेदारों के मदद सम्बन्धी अनेक फोन आते थे। हरेक को फोन पर भूमि संबंधी जानकारी दे पाना व समझाना जब संभव नहीं हुआ तो उन्होंने इसका रास्ता यू-ट्यूब चैनल के रूप में मिला। यह अधिक से अधिक लोगों तक अपनी बात पहुंचान को बेहद आसान व लोकप्रिय माध्यम है।
वह चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग न सिर्फ उनकी इस नवाचारी पहल का लाभ उठाएं बल्कि अपनी समस्याओं के सवाल बनाकर भी उन्हें दे ताकि वह भू-राजस्व अधिनियम एवं भू-राजस्व नियमावली व अन्य नियमावली की सटीक जानकारी दे सकें।
उनका सुझाव है कि अपनी जीवन भर की जमा पूंजी लगाकर जमीन खरीदने से पहले सक्षम प्राधिकरण में स्वीकृत ले आउट मानचित्र जरूर लें। खरीदी जाने वाली भूमि का भू-राजस्व अभिलेखों एवं राजस्व विभाग से भी परीक्षण करा लेना चाहिए।