September 22, 2024

कोरोना से ठीक होने के बाद बच्चों में देखे जा रहे ये लक्षण, 6 हफ्ते तर रहें सावधान

भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने हालात बद से बदतर हैं, जिससे अब तक करीब 2. 33 लाख लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।

 

ऐसे में उनके लिए सरकार जल्द एक गाइडलाइन लाने की तैयारी कर रही है। नीति आयोग के सदस्य डॉ. वी के पॉल के अनुसार जिन बच्चों में कोरोना वायरस पाया गया है, उनमें से ज्यादातर में कोई लक्षण नहीं देखे गए हैं, जबकि कुल संक्रमित बच्चों में से महज 2-3 प्रतिशत बच्चों को अस्पताल में भर्ती की जरूरत पड़ती है।

हालांकि कुछ बच्चों में नए तरह के लक्षण भी देखे जा रहे हैं। डॉ. वीके पॉल ने बताया कि कई बच्चों में कोरोना से उबरने के 2-6 हफ्ते के भीतर बुखार, शरीर में खुजली होना, आंखों का लाल होना, दस्त, उल्टी और सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण दिखाई दे रहे हैं। डॉ. पॉल के अनुसार ऐसे बच्चों में कोरोना वायरस तो नहीं पाया गया है, लेकिन लक्षण कोरोना जैसे ही हैं। ऐसे लक्षणों को मल्टी सिस्टम Inflammatory Syndrome कहा जा रहा है।

 

उन्होंने बताया कि बच्चों के मामलों की देखभाल के लिए व्यवस्था सुदृढ की जा रही है। वहीं महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में 9000 से ज्यादा बच्चों के कोरोना संक्रमित होने के मामले को सरकार ने सामान्य बताया है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com