इस शहर में शुरू हुई कोरोना की तीसरी लहर! 543 बच्चों के पॉजिटिव पाए जाने पर सीएम ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग
वैज्ञानिकों ने भारत में कोरोना की संभावित लहर के इस महीने शुरू होने की आशंका जताई है। हालांकि बेंगलुरु में 1 से 11 अगस्त तक 543 बच्चों के पॉजिटिव होने के बाद इसके शुरू होने को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। इसको देखते हुए कर्नाटक के नवनियुक्त मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बच्चों पर कोविड-19 के प्रभाव को लेकर शुक्रवार को विशेषज्ञों के साथ आपात बैठक बुलाई है।
सीएम बोम्मई ने कहा कि विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर के दौरान बच्चे प्रभावित होंगे, क्योंकि वे गैर-टीकाकरण समूह से संबंधित हैं। राज्य सरकार ने बच्चों की पूरी निगरानी के लिए उडुपी और हावेरी जिलों में ‘वात्सल्य’ योजना शुरू की है।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने कहा, “हम उनकी पौष्टिक शक्ति की जांच के लिए बाल चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर आयोजित करेंगे। पोषण की कमी और कम विकास के लिए सभी आवश्यक उपचार किए जाएंगे।”
उन्होंने कहा, “हम योजना पर काम कर रहे, सभी संबंधित अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया है और बच्चों को इस वायरस से बचाने की कोशिश करेंगे। सभी जिला अस्पतालों को बाल चिकित्सा आईसीयू की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है।”
बैठक के बाद बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) ने कहा कि 1 अगस्त से 11 अगस्त तक 543 बच्चों को कोविड-19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया गया था। संक्रमित बच्चों में से 210 बच्चे 0-9 आयु वर्ग के थे और 333 बच्चे 10-19 आयु वर्ग के थे।