इस बार सीधे चुनाव में बन सकते हैं ब्लाक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष

mahraj

देहरादून। इस बार पंचायत चुनाव में ब्लाक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए प्रत्यक्ष चुनाव हो सकते हैं। इन पदों पर होने वाली बीडीसी और पंचायत सदस्यों की बड़ी खरीद-फरोख्त को देखते हुए सरकार इन पदों के लिए प्रत्यक्ष चुनाव करवाएं जाने का प्रयास कर रही है। यदि सब कुछ ठीक रहा तो इस पंचायत चुनाव से नई परिपाटी जारी हो सकती है। अभी तक ब्लाक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए अप्रत्यक्ष चुनाव होते रहे हैं जिन्हें बीडीसी और जिला पंचायत सदस्य चुनते हैं। जिसके चलते बीडीसी और जिला पंचायत सदस्यों की बड़ी खरीद-फरोख्त के आरोप लगते रहे हैं।

पंचायतीराज मंत्री सतपाल महाराज ने केंद्रीय पंचायती राज राज्य मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल से नई दिल्ली में मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में पंचायत सदस्यों की बड़े स्तर पर होने वाली खरीद-फरोख्त और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए के प्रत्यक्ष चुनाव कराये जाने की बात कही। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि त्रिस्तरीय पंचायतों में ब्लॉक प्रमुख एवं जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष चुनाव कराये जाने का अधिकार राज्यों को दे दिया जाये। उनकी इस बात का केंद्रीय पंचायतीराज राज्य मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने समर्थन करते हुए इस पर विचार करने की बात कही है।