September 22, 2024

मुंबई: दिल्ली में चल रहे प्रदर्शन के समर्थन में आजाद मैदान पहुंचे हजारों किसान, आज संबोधित करेंगे शरद पवार

महाराष्ट्र के नासिक और अन्य भागों से पैदल चलकर मुंबई आए हजारों किसानों की आज आजाद मैदान में रैली है. यह रैली दिल्ली में दो महीने से जारी किसान आंदोलन के समर्थन में और कृषि कानूनों के खिलाफ निकाली जा रही है. इस रैली को ठाकरे सरकार ने अपना समर्थन दिया है और इसमें शरद पवार भी शामिल होने वाले हैं. इस रैली में शामिल होने के लिए रविवार शाम को महाराष्ट्र के अलग-अलग भागों से किसान मुंबई पहुंचे और आजाद मैदान में रात गुजारी.

अखिल भारतीय किसान सभा की महाराष्ट्र शाखा ने दावा किया है कि नासिक से करीब 15 हजार किसान टेंपो और अन्य वाहनों से मुंबई आए हैं. किसानों की बड़ी तादाद और रैली को ध्यान में रखते हुए दक्षिण मुंबई स्थित आजाद मैदान और उसके आस-पास की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और राज्य रिजर्व पुलिस बल (SRPF) के जवानों की विशेष तैनाती की गई है. इसके साथ ही ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है. अखिल भारतीय किसान सभा के दावे के अनुसार पहले राज्य के विभिन्न इलाकों के किसान नासिक में जमा हुए और शनिवार को मुंबई के लिए कूच किया.

किसानों ने पैदल चलते हुए शनिवार की रात मुंबई के पास इगतपुरी में गुजारी और रविवार को सुबह कसारा घाट के पास सात किलोमीटर का एक लॉन्ग मार्च निकाला. इसके बाद किसान अलग-अलग गाड़ियों से मुंबई की ओर निकल गए.

मजदूरों ने किया किसानों का स्वागत

किसानों की इस रैली में महिलाएं भी अच्छी खासी तादाद में हिस्सा ले रही हैं. कसारा घाट के मार्च में उन्होंने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. मुंबई के पास के इलाके इगतपुरी और ठाणे जिले के शाहपुर में फैक्ट्री मजदूरों ने इन किसानों का स्वागत फूल बरसा कर किया. कल्याण और भिवंडी के पास भी किसानों का स्वागत हुआ और खाने के पैकेट वितरित किए गए.


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com