नयार नदी में डूबे तीन युवक, मौत
पौड़ीः पैठाणी इलाके में बनास मोटर मार्ग के समीप नयार नदी में नहाते वक्त एक जवान समेत तीन युवकों की डूबने से मौत हो गई। तीनों के शव रेस्क्यू कर बरामद कर लिए हैं। तीनों ही खिर्सू ब्लाॅक के ग्वाड़ गांव के निवासी थे।
हादसा पैठाणी इलाके में बनास मोटर मार्ग पर नयार नदी पर पुल के समीप हुआ। पुलिस के मुताबिक ग्वाड़ गांव से कुछ युवक नहाने के लिए पैठाणी आए थे। दोपहर करीब डेढ़ बजे ये सभी पुल के नीचे नहा रहे थे। इसी दौरान उनका एक साथी पानी के तेज बहाव में बहने लगा। उसे बचाने के लिए एक के बाद एक दो साथी गहरे पानी में उतर गए और देखते ही देखते तीनों नजरों से ओझल हो गए। उनके साथियों ने पुलिस को घटनाक्रम की सूचना दी। इस पर बचाव दल ने डूबे युवकों की खोजबीन शुरू की। कुछ देर बाद कुछ दूरी पर उनके शव बरामद कर लिए गए।
मृतकों की शिनाख्त गुरुदेव सिंह (23 वर्ष) पुत्र ठाकुर सिंह, नवीन सिंह (23) पुत्र जगमोहन सिंह, प्रदीप पुत्र (22 वर्ष)बलवीर सिंह निवासी ग्वाड़ गांव, खिर्सू के रूप में हुई है। गुरुदेव सेना का जवान था, जबकि अन्य दोनों प्राइवेट कंपनी में काम करते थे। हादसे का पता चलने के बाद से उनके गांव में शोक की लहर है। पैठाणी थाने के एसआइ रविंद्र सिंह ने बताया कि तीनों इन दिनों पैठाणी गांव में आयोजित मेले में शामिल होने के लिए छुट्टी आए हुए थे।