ऋषिकेश गंगा में दिल्ली के तीन युवक डूबे, एक शव बरामद

sdrf

देहरादून। उत्तराखण्ड घूमने आये दिल्ली निवासी तीन युवक मंगलवार को गंगा नदी के तेज बहाव में डूब गये। इनमें से एक का शव बरामद हो गया है, जबकि एसडीआरएफ की डीप डाइविंग टीम अन्य की तलाश में जुटी है।

राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) ललिता दास नेगी ने बताया कि आज टीम को चौकी ढालवाला से सूचना मिली कि शिवपुरी, आईटीबीपी कैं के नजदीक गंगा नदी में दो भाई समेत तीन पर्यटक डूब गए हैं। सूचना पर डीप डाइविंग टीम जब रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटना स्थल पहुंची तब पता चला कि नौ पर्यटकों का दल दिल्ली से ऋषिकेश घूमने के लिए आया था। इनमें से तीन पर्यटक गंगा नदी में नहाने चले गए। अत्याधिक वर्षा होने पर गंगा नदी का जलस्तर बढ़ गया हैं इस कारण उक्त तीनों पर्यटक गंगा नदी में डूब गए।

जानकारी के मुताबिक डूबने वाले युवक शुभम और उसका भाई कार्तिक दिल्ली के रोहणी निवासी हैं। और दिव्यांशु नजफगढ़, हरफूल विहार, नई दिल्ली के रहने वाला था। रेस्क्यू ऑपरेशन में शुभम का शव गंगा से बरामद कर लिया गया है। कार्तिक और दिव्यांशु की तलाश जारी है।