टीएमसी की नजर अब यूपी पर, छठ पूजा के बाद वाराणसी जाएंगी सीएम ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में जीत के बाद टीएमसी की नजर अब दूसरे राज्यों पर है. गोवा और त्रिपुरा के बाद टीएमसी अब यूपी पर अपनी नजर जमा दी है. टीएमसी सूत्रों का कहना है कि ममता बनर्जी छठ पूजा के बाद पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगी. बता दें कि सोमवार को पूर्व विधान पार्षद राजेशपति त्रिपाठी और यूपी कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष ललितेशपति त्रिपाठी टीएमसी में शामिल हुए हैं. बता दें कि सीएम ममता बनर्जी ने इसी सप्ताह 28 अक्टूबर को गोवा जा रही हैं.
यूपी के दो बड़े कांग्रेसी नेता के टीएमसी में शामिल होने के बाद ममता बनर्जी ने वाराणसी दौरे का ऐलान किया है. ममता बनर्जी ने कहा, “टीएमसी में लोगों का विश्वास बढ़ रहा है. दोनों नेताओं का शामिल होना इस बात की गवाही देता है कि हम अब राष्ट्रीय पार्टी है जो बीजेपी को असली चुनौती दे सकती है.”
बीजेपी के खिलाफ लड़ाई का किया है ऐलान
ममता बनर्जी ने आगे कहा कि हमें बीजेपी से लड़ने के लिए आगे बढ़ना होगा,क्योंकि कांग्रेस पिछले 15 वर्षों में उत्तर प्रदेश में बीजेपी खिलाफ कोई लड़ाई लड़ने में विफल रही है. ममता ने बताया कि टीएमसी में शामिल हुए यूपी के दो नेताओं ने उन्हें वाराणसी आने के लिए आमंत्रित किया है. वह छठ पूजा के बाद वहां जाएंगी. ममता बनर्जी ने कहा, “हम राष्ट्रीय पार्टी है. हम कहीं भी जा सकते हैं. कोई लक्ष्मण रेखा नहीं है जो हमें रोक सकती है. लक्ष्मण रेखा दंगा भड़काने वालों के लिए होनी चाहिए, लेकिन बीजेपी शासित गोवा, त्रिपुरा, यूपी में इसके उलट है.” ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी सरकार हाथरस और लखीमपुर में दलितों, महिलाओं, किसानों पर अत्याचार करती है.
पूर्वांचल में बनाई पार्टी के विस्तार की योजना
पिता-पुत्र पूर्व विधायक राजेशपति त्रिपाठी और ललितेशपति त्रिपाठी का सारोकार कभी कांग्रेस के थिंक टैंक माने जाते रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. कमलापति त्रिपाठी से रहा है. वह उनके परपोते हैं. पूर्वी उत्तर प्रदेश में त्रिपाठी परिवार का दखल व दावेदारी हमेशा बनी रही है. ललितेशपति त्रिपाठी के कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा देने के बाद से सियासी गलियारों में चर्चा रही कि वह बीजेपी या सपा से जुड़ सकते हैंस लेकिन वह सारी अटकलों पर विराम लगाकर टीएमसी में शामिल हो गये हैं.