टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने उठाया बीजेपी द्वारा स्वपन दासगुप्ता को टिकट देने पर सवाल
पश्चिम बंगाल में जैसे-जैसे वोटिंग की तारीख नजदीक आ रही है। टीएमसी-बीजेपी में आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी तेज होने लगी है। टीएमसी ने बीजेपी की तरफ से राज्यसभा के नामित सदस्य स्वपन दासगुप्ता को उम्मीदवार बनाए जाने पर सवाल उठाया है।
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने भारत के संविधान की 10वीं अनुसूची के प्रावधानों का हवाला देते हुए कहा कि स्वपन दासगुप्ता पश्चिम बंगाल चुनावों के लिए बीजेपी के उम्मीदवार हैं, जबकि संविधान की 10वीं अनुसूची कहती है कि यदि कोई राज्यसभा का मनोनीत सांसद शपथ लेने और उसके 6 महीने की अवधि खत्म होने के बाद अगर किसी भी राजनीतिक पार्टी में शामिल होता है तो उसे राज्यसभा की सदस्यता के लिए अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा। उन्हें अप्रैल 2016 में शपथ दिलाई गई थी, जो अभी जारी है। अब उन्हें बीजेपी में शामिल होने के लिए अयोग्य घोषित किया जाना चाहिए।
स्वपन दासगुप्ता ने कहा, ”नियमों के बारे में मुझे पता है। ये सवाल अगर नॉमिनेशन फ़ाइल करने के वाद उठता तो इसमें बोलने के लिए कुछ होता। अब जब मैं नामांकन अब तक भरा ही नहीं तो इसपर मुझे कुछ टिप्पणी नहीं करनी है, लेकिन इतना बता सकता हूं कि सभी नियमों का पालन करते हुए ही नामांकन भरा जाएगा।”
बता दें कि पश्चिम बंगाल में 6 अप्रैल को होने वाले तीसरे चरण के मतदान के लिए रविवार को बीजेपी ने 26 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था, जिसमें स्वपन दासगुप्ता का नाम भी शामिल था।
बीजेपी ने बंगाल नेताओं को नसीहत
पश्चिम बंगाल में भाजपा ने अपने नेताओं को नसीहत देते हुए ममता बनर्जी पर पर्सनल अटैक से बचने की सलाह दी गई। नेताओं को 10 साल के कुशासन, भ्रस्टाचार, रक्त रंजित राजनीति पर फोकसने करने की सलाह दी गई। बीजेपी ममता को सहानुभूति बटोरने का कोई मौका नहीं देना चाहती है। बताया जा रहा है कि कल देर रात कोलकाता में जेपी नड्डा, अमित शाह के साथ बीजेपी नेताओ की बैठक हुई थी, जिसमें इसे लेकर रणनीति बनी।