कोरोना से लड़ाई लड़ने के लिए केंद्र सरकार ने पूर्वोत्तर राज्यों को दिए ₹1,353 करोड़

Corona_3_20200429_(1)_571_855

केंद्र ने गुवाहाटी में क्षेत्र के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक की, जिसमें पूर्वोत्तर राज्यों को उनके कोविड-19 रोकथाम प्रयासों के लिए लगभग ₹1,353 करोड़ आवंटित किए गए।

 

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में मंत्री के हवाले से कहा गया है, “फंड राज्यों को दवाओं की खरीद, दवाओं और ऑक्सीजन के बफर स्टॉक को बनाए रखने और अस्पतालों में आईसीयू सहित बेड बढ़ाने में मदद करेगा।”