September 23, 2024

आज शुवेंदु अधिकारी भरेंगे नामांकन, स्मृति ईरानी और ​​धर्मेंद्र प्रधान होंगे साथ

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता शुवेंदु अधिकारी आज नंदीग्राम से अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। बीजेपी पश्चिम बंगाल में सबसे प्रमुख चेहरों में से एक शुवेंदु अधिकारी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच इस सीट पर टक्‍कर देखने को मिलेगी। शुवेंदु के नामांकन में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और धर्मेंद्र प्रधान के होने की उम्मीद है।

अधिकारी के नामांकन दाखिल करने की रैली में दो केंद्रीय मंत्रियों की मौजूदगी, भाजपा द्वारा नंदीग्राम सीट से जुड़े महत्व को रेखांकित करती है, जहां से बनर्जी पहले ही अपना नामांकन दाखिल कर चुकी हैं। नंदीग्राम के लिए लड़ाई अधिकारी के लिए राजनीतिक अस्तित्व का सवाल है, क्‍योंकि उन्‍होंने ममता बनर्जी को 50,000 वोटों के अंतर से हराने की कसम खाई है।


अधिकारी ने ममता को बताया बाहरी व्यक्ति

उन्होंने कहा, “मैं नंदीग्राम का भूमिपुत्र हूं। वह यहां एक बाहरी व्यक्ति हैं। मैं उन्हें हराऊंगा और कोलकाता वापस भेज दूंगा।” उन्होंने कहा कि उनके नामांकन की घोषणा भाजपा द्वारा पिछले शनिवार को की गई थी। जबकि ईरानी को हल्दिया में एक रैली आयोजित करने के लिए कहा गया है।

नंदीग्राम में बनर्जी पर कथित हमले को लेकर हाई-वोल्‍टेज ड्रामे के बीच अधिकारी का नामांकन दाखिल किया जा रहा है। गुरुवार को ममता ने अस्पताल से कहा कि वह दो दिनों में चुनाव प्रचार करेगी और व्हीलचेयर से रैलियां करेंगी।

पश्चिम बंगाल विधानसभा के 294 सीटों के लिए चुनाव 27 मार्च से शुरू होने वाले आठ चरणों में होंगे। नंदीग्राम की लड़ाई दूसरे चरण में होगी। मतों की गिनती दो मई को होगी। जबकि भाजपा ने पहले ही दावा किया है कि वह 200 से अधिक सीटों के साथ सत्ता में आएगी। वहीं तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने दावा किया है कि भाजपा दोहरे अंकों के निशान को पार नहीं कर पाएगी।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com