September 22, 2024

भारत में कोरोना वायरस से तीसरी मौत, देश में अब तक 125 मामले

भारत में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के कन्फर्म मामलों ने मंगलवार को एक नया आंकड़ा छू लिया है। अब तक जहां इस वायरस के कन्फर्म मामलों की संख्या बढ़कर 125 हो गई है, जिसमें 22 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। वहीं, इस देश  में इस वायरस से मरने वालों की संख्या तीन हो गई है। इसमें एक कर्नाटक, दूसरी दिल्ली तो तीसरी मौत महाराष्ट्र में आज हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

तीन देशों के यात्रियों पर लगा प्रतिबंध

इसके साथ ही, तीन और देशों से आने वालों पर सरकार ने पाबंदी लगा दी है। भारत सरकार ने अफगानिस्तान, फिलीपीन्स और मलेशिया से आने वाले यात्रियों पर रोक लगाई है, जो तुरंत प्रभाव से लागू होगी और 31 मार्च तक रहेगी।

दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है मरीजों की संख्या

देश में सोमवार को कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 114 थी और इससे एक दिन पहले यानी रविवार को 107, यानी संख्या दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है। इस बीच राहत की खबर ये है कि इस वायरस की चपेट में आए 13 लोग अबतक ठीक हो चुके हैं। हालांकि देश में संक्रमित दो लोगों की मौत भी हुई है। सरकार ने बताया है कि अबतक 13 लाख 19 हजार 363 यात्रियों की हवाई अड्डों पर स्क्रीनिंग की गई है। भारत के कुल 30 हवाई अड्डों पर स्क्रीनिंग की जा रही है।

125 हुई कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या

कोरोना वायरस से जूझ रहे भारत के लिए बुरी खबर आई है। आज यानी मंगलवार को इस जानलेवा वायरस के 11 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या 125 हो गई है।  

यहां देखें राज्यवार लिस्ट- 

कर्नाटक में कोरोना संक्रमण के दो नए मामले

कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के दो नए मामले सामने आए हैं। इनमें से एक 20 साल की एक महिला हैं जो हाल में यूके से वापिस लौटी हैं। वहीं, 60 साल के एक और व्यक्ति हैं का कोराना पॉजिटिव पाया गया है। ये हाल में कलबुर्गी में उस बुजुर्ग के संपर्क में आए थे जिनकी मौत कोरोना के कारण हुई थी।

देश के सभी मॉन्यूमेंट्स 31 मार्च तक बंद

कोरोना के खतरे को देखते हुए देश के सभी मॉन्यूमेंट्स 31 मार्च तक बंद कर दिए गए हैं। दिल्ली का कुतुब मीनार सुबह 6:00 बजे से ही पर्यटकोंके लिए खुल जाता था, लेकिन मॉन्यूमेंट्स को बंद करने के आदेश के बाद आज कुतुब मीनार नहीं खुला है। कुछ लोगों को इसकी जानकारी नहीं थी, जो लोग बाहर से दिल्ली घूमने आए थे, वह लोग सुबह सुबह कुतुब मीनार पुहंचे तो यहां पहुंचने के बाद पता चला कुतुबमीनार बंद है।

कोरोना को लेकर नई ट्रैवल एडवाइजरी

कोरोना को लेकर नई ट्रैवल एडवाइजरी की गई है। यूएई, कतर, ओमान और कुवैत यहां से आने वाले यात्रियों को भी क्वारांटाइन में रहना पड़ेगा। ये फैसला 18 मार्च से लागू होगा। यूरोपियन यूनियन और यूरोपियन फ्री ट्रेड एसोसिएशन, टर्की, यूनाइटेड किंगडम से आने वाले यात्रियों को कोई एयरलाइन भारत नहीं लाएगी।

नासिक और नागपुर में धारा 144 लागू

महाराष्ट्र के नासिक स्थित सिविल अस्पताल में कोरोना वायरस जैसे लक्षणों वाले दो और व्यक्तियों को सोमवार को भर्ती कराया गया। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, अस्पताल में भर्ती इन दो मामलों के साथ अस्पताल में वर्तमान में आठ मरीजों का इलाज चल रहा है। इस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए शहर में धारा 144 लगा दी गई है, जिसके तहत लोगों के एक जगह एकत्रित होने पर रोक है। नासिक के साथ-साथ नागपुर में भी धारा 144 लागू कर दी गई है।

सरकार की नई एडवाइजरी जारी

31 मार्च तक सभी स्कूल कलेजों को बंद करने की एडवाइजरी सभी राज्यों को दी गई। विश्वविद्यालय, जिम, स्विमिंगपुल पर भी नियम लागू होंगे। कोरोना वायरस से मौत होने पर उसका अंतिम संस्कार कैसे होगा इसकी गाइडलाईन तैयार की जा रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com